नई दिल्ली।
हिंदू देवियों की अश्लील तस्वीर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने की जानकारी मिलने पर दिल्ली महिला आयोग चीफ स्वाति मालीवाल ने गंभीरता से लिया है। इस बाबत उन्होंने लोगों से मिली शिकायत दिल्ली पुलिस को मुहैया कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनके विभाग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी करते हुए उनसे इस मामले में एफआईआर करने के साथ जरूरी कार्रवाई की रिपोर्ट भी तलब की है।
दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने बताया कि उन्हें एक शख्स से इंटरनेट पर बेची जा रही हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों के संबंध में एक शिकायत मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन बेच रहे हैं। इस शिकायत के माध्यम से शिकायतकर्ता ने उन्हें ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई, कुछ तस्वीरों को भी साझा किया, जिसमें देवी-देवताओं को अश्लील तरीके से दर्शाया गया था।
मालीवाल ने कहा, यह कृत्य बेहद अपमानजनक है और इससे अलग-अलग धार्मिक भावनाओं से जुड़े समूहों के बीच दुश्मनी पैदा होती है। यह बहुत ही गंभीर मामला है। इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए, जिससे फिर कभी कोई ऐसी कृत्य की पुनरावृत्ति न करे। उन्होंने कहा कि किसी को भी यह हक नहीं है कि वे दूसरे धर्म के देवी-देवताओं का अपमान करे। वहीं, उन्होंने इंटरनेट पर प्रसारित हो रहे देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों को भी तुरंत हटाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस को सभी जानकारियां उपलब्ध करवा दी गई है और अब इसे लेकर दिल्ली पुलिस को उनकी तरफ से नोटिस भी जारी किया जा रहा है, जिसमें इस मामले में पुलिस की तरफ से अब तक कि गई कार्रवाई की जानकारी से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है।