नई दिल्ली।
दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक प्रबंधन में लापरवाही तीन अधिकारियों को महंगा पड़ा। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में दोषी तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को दोपहर तक यात्रियों को भारी जाम का सामना करना पड़ा था। रिपब्लिक डे परेड व अन्य गतिविधियों की पूर्व सूचना के बावजूद दिल्ली गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। जिसके बाद यातायात पुलिस के तीन जोनल अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को देखते हुए गुरुग्राम यातायात पुलिस ने पचगांव, आईएमटी मानेसर, खेड़की दौला, हीरो होंडा चौक और शंकर चौक पर भारी वाहनों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोक दिया। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के इस फैसले से सिरहौल बॉर्डर के पास भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में मामला नियंत्रित न हो पाने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी।
इसके अलावा, सुबह के व्यस्त घंटों में दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी, जिससे स्थिति और अराजक हो गई। करीब चार घंटे तक भीषण जाम लगा रहा और दोपहर करीब एक बजे स्थिति में सुधार हुआ। यात्रियों को शाम को एक बार फिर सिरहौल बॉर्डर पर गुरुग्राम से दिल्ली की ओर यातायात बाधित होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी। हालात बेकाबू होने के बाद वाहन चालकों की परेशानी कम करने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए गए।
गुड़गांव पुलिस उपायुक्त यातायात वीरेंद्र विज ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सिरहौल बॉर्डर पहुंचे। विज ने कहा कि मैंने कर्तव्य में लापरवाही के चलते यातायात पुलिस के तीन जोनल अधिकारियों को निलंबित करने की सिफारिश की है। बता दें कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण मंगलवार दोपहर 12 बजे तक गुरुग्राम से दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक थी।