दिल्ली पहुंचे मुसाफिरों में वितरित किया श्री राम का प्रसाद


नई दिल्ली।


अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आह्लाद देश भर के लोगों को आनंदित किए हुए है । सोमवार को देश भर में राम दीपावली मनाई गई तो मंगलवार को भी जगह जगह पर कई प्रकार के आयोजन किए गए। इसी क्रम में दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित रिंग रोड ऑटो स्टैंड पर समस्त ऑटो चालकों ने श्री राम दरबार सजाया और प्रसाद वितरण का भव्य कार्यक्रम किया गया। यहां अन्य राज्यों से दिल्ली पहुंच रहे मुसाफिरों को प्रसाद दिया गया। लोगों ने भी इस आयोजन का खूब आनंद उठाया। इस दौरान भगवान श्री राम के भजनों व ढोल नगाड़ों की थाप पर आयोजकों और राहगीरों ने खूब नृत्य किया।

लगभग पांच घंटे लगातार चले इस कार्यक्रम में श्री राम के जयकारों से माहौल गुंजायमान रहा। आयोजन में पशुपतिनाथ पाण्डेय, अनुराग मिश्रा, कुलदीप सिंह, संदीप शर्मा, मंटू भदौरिया, मोनू, बजरंगी, उमेश, हेमंत, दीपक, वरुण , नरेश, भोला, विनय,हरीश, इकबाल, सुदेश, हनी,संजय आदि ने सेवादारों की अहम भूमिका निभाई।