नई दिल्ली।
दिल्ली नई आबकारी नीति मामले में गुरुवार को आप नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाकर 22 नवंबर 2023 कर दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 नवम्बर को होनी है।
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश किया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने बताया कि मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया था, उसके बाद से वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में हैं।