नई दिल्ली
दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी के अधीन चल रहीं सीएनजी बसों में से 90 फीसदी बसों की वैलीडिटी एक्सपायर हो चुकी हैं। ये बसें विशेष अनुमति लेकर चलाई जा रही हैं। अभी तक इन पुरानी बसों की जगह नई बसें आ जानी चाहिए थी, लेकिन बसें अभी तक नहीं आई हैं। जिससे ओवरएज हो चुकी बसों के संचालन से यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरा है।
दिल्ली की सड़कों पर वर्तमान में 7,713 बसें चल रही हैं, इसमें कुल 1970 इलेक्ट्रिक बसें हैं। इन बसों का संचालन दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (डीटीसी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टीमाडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) कराया जाता है। दिल्ली की बसों पर रोजाना करीब 41 लाख यात्री सफर करते हैं। दिल्ली में अभी भी बसों की संख्या कम है। बीती 19 जून को डिम्ट्स के अधीन चल रहीं 997 बसें एक्सपायर हो गईं। हाईकोर्ट से विशेष अनुमित लेने के बाद इन बसों का संचालन किया जा रहा है।
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (डीटीसी) के बेडे में वर्तमान में कुल 2996 सीएनजी बसें हैं। इसकी उम्र 12 साल या 7.50 लाख किलोमीटर में जो भी पहले हो, मानी जाती है। बताया जा रहा है कि डीटीसी के बेड़े की करीब 90 प्रतिशत बसें एक्सपायर हो चुकी हैं। 2025 तक विशेष अनुमति लेकर इन बसों का संचालन किया जा रहा है। डीटीसी की 1200 बसें अगले माह सितंबर में एक्सपायर हो रही हैं। इन बसों के सड़क से हटने के बाद बसों की संख्या कम हो जाएगी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।