Milk Prices : मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम ।

नई दिल्ली :- सोमवार को मदर डेयरी ने अपने सभी प्रकार के दूध की थैली पर 2 रुपये बढ़ाने का ऐलान कर दिया। साथ ही ये भी कहा गया कि ये कीमतें आज से ही प्रभावी होंगी। बता दें कि कुछ अभी हाल ही में अमूल ने भी अपने दाम बढ़ाए थे।
इस सम्बंध में मदर डेयरी ने सोमवार को दूध की संशोधित कीमतों की सूची जारी की है।


ताजा सूची के मुताबिक अब मदर डेयरी के दूध के दाम कुछ इस तरह होंगे।
– बल्क वेंडेड मिल्क के लिए 52 रुपये के बदले 54 रुपये,
– टोंड मिल्क 54 के बदले 56 रुपये
– काउ मिल्क 56 के बदले 58 रुपये
– फुल क्रीम मिल्क 66 रुपये के बदले 68 रुपये -बफेलो मिल्क 70 के बदले 72 रुपये किलो डबल टोंड मिल्क 48 के बदले 50 रुपये प्रति लीटर