Noida News : मतगणना के लिए तैयारी पूरी,15 प्रत्याशियों की किस्मत से उठेगा पर्दा।

:- शुरुआती एक घंटे में आएगा पहला रुझान

नोएडा :- सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब ईवीएम मशीनों में बंद प्रत्याशियों के किस्मत के फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है। 4 जून यानी कल मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। गौतम बुद्ध नगर में मतगणना दो स्थानों पर होगी। पहला स्थान नोएडा फेस -2 स्थित फूल मंडी में नोएडा, दादरी और जेवर के बूथों पर डाले गए मतों की गणना होगी। जबकि खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर पड़े मतों की मतगणना बुलंदशहर में होगी। शुरुआती पहले घंटे में पहले रुझान आ जाएगा। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा, गठबंधन प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर, बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह सोलंकी समेत कुल 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने किया था।

जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने बताया

जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मतगणना के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं. नोएडा और दादरी में बूथों की संख्या बहुत ज्यादा है इसलिए वहां पर 21-21 टेबल लगाई जाएगी। जेवर में 14 टेबल लगाई गई है. खुर्जा और सिकंदराबाद में भी 14-14 टेबल लगाई गई है. मतगणना कार्मिकों की ट्रेनिंग हमने दी है कि उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना है। जो प्रत्याशी हैं उनके साथ भी मीटिंग कर उनको भी अवगत करा दिया गया है एजेंट बनाने की प्रक्रिया के बारे में समझा दिया गया है।