दिल्ली में अब ‘सस्ती बिजली’ की राह हुई मुश्किल

फॉर्म भरकर मांगनी होगी सब्सिडी

नई दिल्ली:- दिल्लीवासियों के लिए अगले महीने से सस्ती बिजली मिलना आसान नहीं होगा। दिल्ली सरकार अगस्त से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म भेजेगी। इस फॉर्म में उपभोक्ताओं को बताना होगा कि वो बिजली पर सब्सिडी चाहते हैं या नहीं।  सरकार ने लोगों की राय जानने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म रखने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है,  जिसे इस महीने मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए पेश किये जाने की उम्मीद है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा  बिजली बिल के साथ ही इन फॉर्मों को उपभोक्ता तक पहुँचाया जाएगा। इस फॉर्म में उपक्ताओं को बताना होगा कि वे बिजली सब्सिडी का लाभ चाहते हैं या नहीं इसके बाद उन्हें इस फॉर्म को संबंधित डिस्कॉम  के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कराना होगा। वहीं फॉर्म न जमा करने की स्थिति में यह समझा जाएगा कि उपभोक्ता सब्सिडी छोड़ने को तैयार है और उससे अक्टूबर से सामान्य बिजली दर पर शुक्ल वसूला जाएगा। ये फॉर्म सितंबर के अंत तक जमा होंगे।

बता दें कि मई 2022 को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घोषणा की थी कि बिजली पर सब्सिडी उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो विशेष रूप से इसकी मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जो बिना सब्सिडी के बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं और इस पैसे से हम शहर, स्कूलों और अस्पतालों का विकास कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *