नई दिल्ली।
बीते दिनों एक राष्ट्रीय चैनल के डिबेट कार्यक्रम में भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और ऋतुराज झा जो इस कार्यक्रम में मौजूद थे। भाजपा के प्रवक्ता ने मौजूदा विधायक ऋतुराज झा और पूर्वांचल समाज के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी का मामला राजधानी दिल्ली में जोर पकड़ लिया। इसके विरोध में जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के लवकुश चौक हरिनगर में बड़ी संख्या में पूर्वांचली समाज के लोगों ने भाजपा प्रवक्ता के इस प्रकार से अपमानजनक टिप्पणी को लेकर निंदा करते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक दलों के नेताओं को पूर्वांचली समाज के बारे मे इस प्रकार से उल- जुलूल बातें करने का अधिकार नहीं है।
लोगों का आरोप है कि हम दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल समाज लोगों ने
दिल्ली को बनाया है। किसी भी राजनीतिक दलों के नेताओं को हमारे ऊपर गलत टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।
मनोज तिवारी ने की निंदा:
बीजेपी सांसद तिवारी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के लिए किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए। मैं शहजाद पूनावाला द्वारा (टीवी कार्यक्रम में) कहे गए शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं।
कोई आपको कितना भी उकसाए, पार्टी उम्मीद करती है कि उसके कार्यकर्ता संवेदनशील रहें और मर्यादा बनाए रखें। पार्टी संज्ञान लेगी, मुझे विश्वास है और मैं भी चाहता हूं कि शहजाद पूनावाला माफी मांगें।