दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में शुरू हुआ ‘मतदाता डेमोक्रेसी डिस्काउंट’

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बड़ी पहल


नई दिल्ली।


आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में विधानसभा क्षेत्रों 23, 24, 25 और 39 में मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए करोल बाग जोन ने एक अनूठी और देशभक्तिपूर्ण पहल की है।

करोल बाग जोन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत 500 से अधिक गेस्ट हाउस, 30 रेस्तरां और 32 मिठाई की दुकानों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, करोल बाग जोन के साथ समन्वय में एक विशेष “लोकतंत्र छूट” की घोषणा की है। 15% से 20% तक की यह विशेष छूट उन व्यक्तियों को दी जाएगी जो वोट देने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रस्ताव का लाभ उठाने के लिए, मतदाताओं को अपनी तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान दिखाकर मतदान का प्रमाण देना होगा।
दिल्ली नगर निगम करोल बाग जोन उपायुक्त कर्नल अभिषेक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य विभाग के उपस्वास्थ्य अधिकारी डॉ सौरभ कुमार मिश्रा आदि की विशेष टीम इस बाबत पूरे दम खम से जुट चुकी है। इस पहल का उद्देश्य मतदाता मतदान को प्रेरित करना और लोकतंत्र का जश्न मनाना है।

उपायुक्त करोल बाग क्षेत्र अभिषेक कुमार मिश्रा ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है। डेमोक्रेसी डिस्काउंट के साथ, हम अधिक से अधिक लोगों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं।

हर वोट मायने रखता है, और यह पहल मतदाताओं को उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देने का हमारा तरीका है।” करोल बाग जोन के उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सौरभ मिश्रा ने निर्वाचन क्षेत्र 23, 24, 25 और 26 के निवासियों से इस अवसर का लाभ उठाने और 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपने वोट को महत्वपूर्ण बनाने का आग्रह किया है।