जी 20 बैठक से पहले उड़ाई हथियारों की खेप की अफवाह , युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली।

एक तरफ जी 20 सम्मेलन को लेकर पूरी दिल्ली छावनी में तब्दील है। सुरक्षा व्यवस्था इतनी टाइट है कि परिंदा भी पर न मार पाए। ऐसे में एक युवक को सोशल मीडिया पर  झूठी अफवाह उड़ा कर अपने लिए आफत मोल ले ली। अब युवक पुलिस की गिरफ्त में है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एक लड़के ने शनिवार को कथित तौर पर जामा मस्जिद के पास बंदूकों के साथ एक व्यक्ति की मौजूदगी के बारे में फर्जी कॉल की थी। इस सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। इस मामले की जांच जुटी दिल्ली पुलिस की टीम ने शुक्रवार को उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके से 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि बंदूकें और विस्फोटक लेकर एक ऑटो-रिक्शा प्रगति मैदान क्षेत्र की ओर जा रहा था, जहां जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है। भलस्वा डेयरी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी का पता लगाया और उसे सार्वजनिक रूप से झूठी सूचना फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।