नई दिल्ली।
दिल्ली के तिलक नगर इलाके में नगर निगम की ओर से संचालित एक स्कूल के पास महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने उसकी हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरप्रीत नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
गुरप्रीत की महिला से मुलाकात स्विट्जरलैंड में हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक पुरानी कार खरीदी और हत्या करने के बाद शव को उसी कार में डाल दिया। कार से दुर्गंध आने पर उसने शव को सड़क किनारे फेंक दिया और भाग निकला। आरोपियों के पास से करीब 2 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि एमसीडी स्कूल के पास शव बरामद होने के बाद जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसके आधार पर गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।