31 मार्च से पहले जमा करना होगा बकाया हाउसटेक्स , नहीं तो पड़ेगा भारी

नई दिल्ली।
प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों के लिए दिल्ली नगर निगम सख्त रवैया अपना लिया है। विभाग ने सभी को टैक्स जमा कराने के लिए 31 मार्च तक की सीमा भी तय कर दी है। 31 मार्च तक जिसका भी टैक्स जमा नहीं होगा , उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली नगर निगम के सदर पहाड़गंज जोन से हाउस टेक्स विभाग के ज्वाइंट एसेसर व क्लेक्टर पारस कुमार ने भास्कर से खास बातचीत में बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक की तरह दिल्ली की अधिकतर जनता समय पर हाउसटेक्स का भुगतान करती ही है। लेकिन कुछ लोग किसी भी कारण से अब तक प्रोपर्टी टेक्स नही भर पाए है उनको सलाह दी जाती है कि वो अपना बकाया और इस साल का टेक्स 31 मार्च 2024 से पहले जमा करवा दें। उन्होने बताया कि इस बारें में जनता की सहायता करने के लिए एमसीडी के प्रॉपर्टी टैक्स कार्यालय शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे। जो लोग पूरा सप्ताह नौकरी या बिजनेस मे व्यस्त होते है और वीकेड पर ही उनके पास समय होता है, उनके लिए ये विशेष सुविधा दी गई है। ताकि व शनिवार और रविवार को भी टैक्स जमा करवा सकेंगे।