गाजियाबाद।
गाजियाबाद के मसूरी इलाके में घर में आग लगने से झुलसे तीन में से एक बच्चे की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान 12 वर्षीय फैजान के रूप में हुई है। उसके दो भाई नाहिद (14 साल) और जुनैद (10 साल) जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं। मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में शनिवार सुबह साढ़े 5 बजे वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से एक मकान में आग लग गई थी। इसमें तीन बच्चे झुलस गए थे। बच्चों की मां का पिछले दिनों कूल्हा टूट गया था। वो हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इसलिए बच्चों के पिता भी हॉस्पिटल में देखरेख कर रहे थे। इस कमरे में सिर्फ तीन बच्चे सो रहे थे। जबकि बच्चों की दादी दूसरे कमरे में सो रही थीं। इस अग्निकांड में तीनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए, वहीं घर का ज्यादातर सामान भी जल गया। तीनों बच्चों का इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था। इसमें से फैजान की मौत रविवार सुबह इलाज के दौरान हो गई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक है।