नोएडा में शराब के ठेके से चोरी


नोएडा।

नोएडा में एक शातिर चोर ने शराब के ठेके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शटर का ताला तोड़ने के बाद चोर शराब के ठेके के अंदर घुसा। ठेके के अंदर रखी हुई नगदी और अन्य सामान लेकर वह फरार हो गया। शराब के ठेके के अंदर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में चोरी की है पूरी वारदात कैद हो गई। नोएडा एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र स्थित एक देसी शराब ठेके का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गया। घटना का 2 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक शटर का ताला तोड़कर अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वह रैक से पैसे निकालते हुए भी दिखाई दे रहा है। ठेके के अंदर बनी हुई रेक को वह खोलकर उसमें रखी हुई नगदी एक शराब की पेटी के अंदर ही जमा कर लेता है। अलग-अलग जगह से वह पैसे निकालता है। सारा कैश इकट्ठा करने के बाद चोर उसको उठाकर वहां से निकल जाता है। जाते समय वह शटर को भी लगा कर चला जाता है। चोरी की वारदात को सुबह के समय करीब 4 बजे अंजाम दिया गया। ठेका संचालक ने आकर जब शराब के ठेके को खोला, तब उसे इस चोरी के बारे में पता चला। उसने तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी। ठेका संचालक की शिकायत के आधार पर एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज से दो संदिग्धों की पहचान हुई है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।