शादी समारोह में आतिशबाजी हुई तो बैंक्वेट हाल संचालक पर होगी कार्रवाई

साहिबाबाद।

शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी होती मिली तो बैंक्वेट हाल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को इसकी चेतावनी जारी कर दी गई। हवा में पटाखों से निकले जहरीले कण बढ़ने पर यह चेतावनी दी गई है। इन दिनों सहालग का सीजन है। रोज ही शादी समारोह में आतिशबाजी हो रही है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि देखने में आया है कि ग्रैप 4 लागू होने पर भी आतिशबाजी हो रही है। सहालग के सीजन में घुड़चढ़ी और चढ़त के दौरान पटाखे छोड़े जा रहे हैं। शहर के आसमान पर रोज आतिशबाजी के नजारे नजर आ रहे हैं।

इससे हवा की सेहत बिगड़ रही है। ग्रैप 4 की पाबंदियों के मद्देनजर बैंक्वेट हाल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शादी समारोह में आतिशबाजी न होने दें। अगर आतिशबाजी होती मिली तो उन्हें जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।
प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से विशेष टीम गठित की गई है जो रात में बैंक्वेट हाल का निरीक्षण करेगी। टीम देखेगी की शादी समारोह में पटाखे तो नहीं चलाए जा रहे हैं

अगर कहीं आतिशबाजी होती मिली तो बैंक्वेट हाल संचालक के खिलाफ कार्रवाई भी टीम ही करेगी। बैंक्वेट हाल संचालकों से कहा गया है कि वे शादी समारोह के लिए बुकिंग करते समय ही स्पष्ट कर दें कि आतिशबाजी नहीं होने दी जाएगी।हवा की सेहत फिर से बिगड़ने लगी है। बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 240 दर्ज किया गया है। बुधवार को यह 216 था। 24 घंटे के भीतर ही 24 अंक बढ़ गया है। शहर के चारों स्टेशनों में से किसी पर भी सांस लेने लायक हवा नहीं रही।