नोएडा मीडिया कप 2024 का शानदार आगाज, खेल भावना और रोमांच का संगम


नोएडा। नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित नोएडा मीडिया कप 2024 की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई। यह बहुप्रतीक्षित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सेक्टर-123 स्थित एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है। उद्घाटन समारोह के साथ ही पहले दिन दो रोमांचक मैच खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। टूर्नामेंट का उद्देश्य मीडिया पेशेवरों और विभिन्न संगठनों के बीच खेल भावना और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है।

पहला मैच : नोएडा मीडिया क्लब की (ए) बनाम (बी) टीम

पहले मैच में नोएडा मीडिया क्लब की दो टीमों, ए और बी टीम, के बीच मुकाबला हुआ। ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन बनाए। नवनीत ने 24 और अश्विन ने 21 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में बी टीम के अंकित और समीर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट झटके।जवाब में, बी टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। समीर ने नाबाद 74 रन और अंकित ने 58 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में समीर को “मैन ऑफ द मैच” और नवनीत को “फाइटर ऑफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया।

दूसरा मैच : नोवरा बनाम नेटवर्क-10

दिन का दूसरा मुकाबला नोवरा और नेटवर्क-10 की टीमों के बीच खेला गया। नोवरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शिवम चौहान ने 22 गेंदों पर 59 रन बनाए, जबकि आदी ने 46 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। नेटवर्क-10 के लिए प्रवीन अवाना ने दो विकेट झटके।लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेटवर्क-10 की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अतुल अवाना ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए केवल 43 गेंदों पर 111 रन बनाए। आर्यन त्यागी ने भी 18 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाकर टीम को 15.4 ओवर में जीत दिलाई। इस मैच में अतुल अवाना को “मैन ऑफ द मैच” और शिवम चौहान को “फाइटर ऑफ द मैच” चुना गया।

खेल भावना और एकता का संदेश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध उद्योगपति डॉ. पीयूष द्विवेदी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि नोएडा मीडिया कप 2024 का आयोजन खेल भावना और एकता को बढ़ावा देने का बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने आयोजन समिति और सहयोगी संस्थानों की सराहना की।

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में यू-फ्लैक्स, बनारसी जीरा, समुराई पवित्रा कंपनी, मदरलैंड अस्पताल, एचआरडी ग्रुप, एनएईसी, रिद्धी सिद्धी पेपर, एवियर कॉलेज और धर्मशिला कैंसर अस्पताल का महत्वपूर्ण योगदान है।