गाजियाबाद में सांप के डंसने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत


गाजियाबाद।

गाजियाबाद के मोदीनगर में मुरादनगर की जीतपुर कॉलोनी में सांप के काटने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिला मेरठ के मवाना के गांव नगला निवासी 30 वर्षीय विकास कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में जीतपुर कॉलोनी में रहते थे। वह प्रॉपर्टी डीलिंग करके परिवार का लालन पालन कर रहे थे। तीन दिन पहले विकास कुमार को बेड में सोते समय सांप ने काट लिया था। परिजनों ने पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालात गंभीर होने पर गाजियाबाद रेफर कर दिया। गाजियाबाद से भी उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। शनिवार को उनकी दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। विकास की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव बंसतपुर सैतली में एक युवक ने देर रात पंखे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है। जिला शाहजहांपुर निवासी 26 वर्षीय करन पुत्र भगवानदास मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव बसंतपुर सैतली में किराए के मकान में रहकर फैक्ट्री में काम करता था। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि देर रात करन ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर दी। जब परिजनों ने उसे देखा तो नीचे उतारकर गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को भी मीमो के आधार पर ही इसकी जानकारी हुई। मृतक काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था।