नोएडा।
नोएडा में बिशनपुरा सेक्टर-58 के लोग 2 साल से पीने के पानी और उफनते सीवर की समस्या से परेशान है। इसके खिलाफ शनिवार को विरोध मार्च निकाला। गांव के चौराहे पर मटका फोड़ कर धरना दिया। गांव के निवासी पुरुषोत्तम नागर ने बताया की संबंधित अधिकारियों से बार बार इन समस्याओं से अवगत कराया गया। लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला। यही नहीं गांव गलियों में बने घरों तक पानी की सप्लाई तक नहीं पहुंच रही है। त्रिलोक नागर ने बताया की दो साल पहले तक पानी का प्रेशर सही आता था। लेकिन गांव की पानी की लाइन को दूसरे जगह डायवर्ट कर दिया गया है। जिससे की पानी की समस्या बढ़ गई है। बालकराम प्रधान ने बताया की करीब 4 साल से गांव के दोनों तरफ गहरी सीवर लाइन की सफाई का कार्य नहीं किया गया है। जिससे की उनमें कीचड़ का भराव हो गया है। इस कारण गांव की सीवर लाइन जाम है और उफनता रहता है । रामकुमार तंवर ने कहा कि बीते कई महीनों से गांव में पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। अगर कभी पानी आता भी है तो कुछ मिनटों के लिए ही आता है। जिससे गांव की पूर्ति भी नहीं हो पाती। इसकी सूचना कई बार नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग को दे चुके है। प्रदर्शन करके भी कई बार अवगत करा चुके है। लेकिन अधिकारी कुंभकर्ण की नींद सोए हुए है। उनके कानों पर जू भी नहीं रेगती है