कल से 24 घंटे के लिए खोल दिए जाएंगे दूधेश्वरनाथ मंदिर के कपाट


गाजियाबाद । सावन शिवरात्रि के नजदीक आते ही सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में कांवडिय़ों की भीड़ बढऩे लगी है। मंदिर के साथ आसपास का वातावरण भी भगवान दूधेश्वर के जयकारों से गूंज रहा है। कांवडिय़ों की भीड़ को देखते हुए गुरूवार से मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे। सफाई, आरती व भोग के लिए ही मंदिर के कपाट बंद होंगे। मंदिर के महंत नारायण गिरि ने बताया कि सावन शिवरात्रि शुक्रवार की है और उसमें अब दो दिन ही शेष हैं। इसी के चलते मंदिर में कांवडिय़ों की भीड़ बढने लगी है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब तक के कांवडि़ए हरिद्वार, ऋषिकेश ही नहीं गौमुख तक से गंगाजल लाकर भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक कर रहे हैं। 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि का जल अपरान्ह 3.30 बजे से चढऩा शुरू होगा। उससे पहले त्रयोदशी का जल चढ़ेगा। मंदिर के मीडिया प्रभारी एसआर सुथार ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर में लाखों कांवडि़ए व शिवभक्त भगवान का जलाभिषेक करेंगे। पुलिस प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से मंदिर में ऐसी व्यवस्था की गई है कि सावन शिवरात्रि पर कांवडिय़ों व शिवभक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी। सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस कप्तान अजय कुमार मिश्र खुद नजर रख रहे हैं। महापौर सुनीता दयाल व नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में नगर निगम की पूरी टीम तथा जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।