Traumatic death of husband, wife and child in the grip of fire : आग की चपेट में आकर पति,पत्नी व बच्ची की दर्दनाक मौत


गाजियाबाद:- बीती रात लगभग पौने दो बजे सिहानी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिब्बनपुरा मौहल्ले के कल्पना नगर में मकान संख्या 276 में एक टेंट हाउस के गोदाम में भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस व फ ायर ब्रिगेड की कई गाडियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई। फ ायर ब्रिगेड ने घंटों तक मशक्कत करके किसी प्रकार आग पर काबू पाया। साथ ही पुलिस के सहयोग से उस तीन मंजिला भवन में फ ंसे 13 लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दुर्भाग्यवश इस घटना में इमारत के प्रथम तल पर सो रहे खुर्जा बुलंदशहर निवासी 30 वर्षीय पंकज कुमार, उनकी 26 वर्षीय पत्नी कविता व 1 साल की पुत्री कृतिका की दर्दनाक मौत हो गई। इस संदर्भ में सीएफ ओ सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिस टैंट हाउस के गोदाम में आग लगी वह सुनिल दत्त का है। आग कैसे लगी इसकी जांच शुरू कर दी गई है। श्री सिंह ने बताया कि जिस जगह गोदाम बनाया गया था, वहां फ ायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं जा सकती थी। इसीलिये फ ायर ब्रिगेड कर्मियों ने कई हौज पाइप जोडकर उसे आग लगने वाले मकान तक पहुंचाया और फि र आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की। श्री सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान जो एक महत्वपूर्ण बात सामने आई है उससे पता चला है कि टैंट हाउस के संचालक ने न तो अग्निरोधक प्रणाली नहीं लगवाई हुई थी और न ही फ ायर ब्रिगेड से कोई एनओसी ले रखी थी। श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी ।