ग्रेटर नोएडा में किसानों को मिला बड़ा मुआवजा, डंपिंग ग्राउंड से प्रभावित किसानों को 10 करोड़ रुपए के चेक वितरित

नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के 34वें स्थापना दिवस पर किसानों को बड़ी राहत मिली है। असतौली गांव के डंपिंग ग्राउंड से प्रभावित 16 किसानों को 10 करोड़ रुपए से अधिक के मुआवजे के चेक वितरित किए गए। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गौतमबुद्धनगर दौरे के दौरान लिया गया था, जहां जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस मुद्दे को उठाया था।

मुख्यमंत्री के निर्देश से समाधान

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री ने जनपद के सभी प्राधिकरणों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों की लंबित समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही बड़ी परियोजनाओं के पीछे किसानों की भागीदारी महत्वपूर्ण है।

किसानों के योगदान की सराहना

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों पर अत्याचार होते थे और उनकी जमीनें जबरन ली जाती थीं, लेकिन वर्तमान सरकार में किसान खुद विकास का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने प्राधिकरण से अपील की कि किसानों की भविष्य की पीढ़ियों के लिए ऐसी योजनाएं बनाई जाएं, जो उनके जीवन को बेहतर बनाए।विकास कार्यों पर चर्चाइससे पहले विधायक ने ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अधिसूचित गांवों और ज़ेवर विधानसभा के सेक्टरों में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी ग्रामों में एक सुनियोजित कार्य योजना के तहत विकास कराया जाए।