:- धमकी और सुरक्षा को लेकर मुकदमा दर्जगा
गाजियाबाद। गाजियाबाद में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर नंदग्राम थाने में गंभीर मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पीपुल फॉर एनिमल्स (PFA) से जुड़े कार्यकर्ता गौरव गुप्ता और उनके भाई सौरव गुप्ता की याचिका पर की गई है। याचिका में दोनों ने अपनी जान को खतरा बताया है।
गौरव और सौरव ने कोर्ट में कहा कि उन्हें एल्विश यादव और उनके समर्थकों से लगातार धमकियां मिल रही हैं। यह धमकियां एल्विश आर्मी नामक सोशल मीडिया अकाउंट से दी जा रही हैं। दोनों भाइयों ने दावा किया कि उनके खिलाफ कोई सुनियोजित हमला हो सकता है, जैसा कि उमेश पाल और सिद्धू मूसेवाला के मामलों में हुआ था।
सौरव गुप्ता ने पहले गुरुग्राम में एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जबकि गौरव गुप्ता नोएडा में सांप प्रकरण मामले के मुख्य वादी हैं। सौरव ने अपनी सुरक्षा को लेकर फेसबुक अकाउंट भी बंद कर दिया है।
पीड़ितों ने बताया कि नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्हें कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना नंदग्राम को आईपीसी की धारा 506 (धमकी देने) के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस की कार्रवाई
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के निर्देशानुसार थाना नंदग्राम में मुकदमा संख्या 60 के तहत एल्विश यादव पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरव और सौरव ने अपनी सोसाइटी में संदिग्ध गतिविधियों का भी जिक्र किया है। उनका आरोप है कि उनकी रेकी की जा रही है, जिससे उनके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को जांच में तेजी लाने का आदेश दिया है।