ग्रेटर नोएडा :- ग्रेटर नोएडा रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव। माना जा रहा है कि सफर के दौरान युवक की गिरने से मौत हुई है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मृतक की पहचान कराने में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दादरी कोतवाली पुलिस को दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दादी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उसकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है और युवक के हाथ पर ओम लिखा हुआ है। मृतक की शिनाख्त की कोशिश में जुट गई माना जा रहा है कि ट्रेन में सफर करते समय युवक ट्रेन से गिर गया होगा जिसके चलते युवक की मौत हुई है फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं को लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है