5G mobile service to start soon in the country : देश मे जल्द शुरू होने वाली हैं 5जी मोबाइल सर्विसेज, सरकार ने किया इशारा

दूरसंचार मंत्री ने टेलीकॉम कम्पनियों से तैयारी के लिए कहा

नई दिल्ली:-देश मे बहुत जल्द 5जी मोबाइल सर्विसेज शुरू होने जा रही हैं। इसके बाद देश में संचार क्रांति का नया दौर आने जा रहा है। गुरुवार को स्वयं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इस बात का इशारा किया। ट्वीट के माध्यम से उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों को 5जी मोबाइल सेवा लॉन्च करने के लिए तैयार रहने को कहा है। बता दें कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली कंपनियों को स्पेक्ट्रम एसाइनमेंट लेकर जारी कर दिया गया है। 

अक्टूबर में शुरू हो सकती हैं सेवाएं:

गौरतलब है कि 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि सरकार को उम्मीद है कि देश में 5जी सेवाएं अक्टूबर से शुरू हो सकती हैं। उन्होंने कहा था कि जैसे ही स्पेक्ट्रम की नीलामी खत्म होगी, इसके कुछ ही दिन में हम स्पेक्ट्रम का आवंटन करेंगे। हमें उम्मीद है कि 5जी सेवाएं अक्टूबर महीने के आरंभ में शुरू हो सकती हैं और सालभर के भीतर देश में इसकी अच्छी पहुंच हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *