गाजियाबाद
बार सभागार में कल हुए हंगामे के बाद आज फिर बार रूम में जनरल बॉडी की बैठक आयोजित की गई। बार अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा इस सम्बंध में कल ही सभी अधिवक्ताओं को पत्र जारी किए गए थे कि पूर्व अध्यक्ष राकेश कैली और उसके समर्थकों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद बैठक स्थगित हो गई थी, ऐसे में आज फिर से बैठक की जाएगी। बैठक में बार काउंसिल से आए कोरोना फंड में हुए गबन के सम्बंध में जनरल बॉडी की बैठक होनी थी। बार अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बैठक में कहा कि कोरोना फंड के पैसे का जो गबन किया गया है उसकी रिकवरी हर हाल में की जाएगी। बार काउंसिल से बीस लाख रुपए की धनराशि जारी की गई थी। बार एसोसिएशन का आरोप है कि इस सहायता राशि का गबन कर लिया गया है, जिसको लेकर आम सभा में मामला रखा गया है। बैठक में पूर्व अध्यक्ष पर बार एसोसिएशन की गरिमा को धूमिल किए जाने की बात भी कही गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।