नोएडा।
जेवर में बिजली की कई समस्याओं को लेकर शुक्रवार को किसान एकता संघ के नेतृत्व में किसानों ने ग्रेटर नोएडा स्थित नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के कार्यालय पर हंगामा किया। उनका आरोप है कि शिकायतों के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इस कारण उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और मौके पर पहुंचे विभाग के एक अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही समस्याओं का समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा और जिलाध्यक्ष पप्पे नागर के नेतृत्व में किसानों ने नॉलेज पार्क में स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के सामने पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया। प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि किसानों की 11 सूत्रीय मांगें हैं, जिनमें मुख्यत: ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के मीटर उतारे जाने, बिलों को पहले की तरह फिक्स करने, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने, लोहे के पोलों को पत्थर के पोलों से बदलने, डूब क्षेत्र की कॉलोनियों को कनेक्शन देने, धार्मिक स्थलों पर मुफ्त बिजली कनेक्शन देने और अस्थायी कनेक्शन के लिए 6 महीने के लिए 6 हजार रुपये की दर पर देने की मांग शामिल है। किसानों ने विभाग के अधिकारी सुबोध त्यागी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि 20 दिनों के अंदर सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे 18 सितंबर को बिजली विभाग के कार्यालय के सामने महापंचायत कर आगे के आंदोलन की योजना बनाएंगे। इस प्रदर्शन में विक्रम नागर, प्रिंस शर्मा, श्रीकृष्ण, मनीष नागर, देवेन्द्र नागर, उम्मेद एडवोकेट, ओमवीर समसपुर, राकेश नागर, अरविन्द सेक्रेटरी, नीरज कसाना, जाफर खान, शिवम शर्मा, दुर्गेश शर्मा, सल्लन खान, मेहरबान अली, बिट्टू नागर, सतवीर भाटी, देवेन्द्र भाटी और तेजा गुर्जर जैसे कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।