Agneepath scheme : अग्निपथ पर कूदे दिल्ली के डिप्टी सीएम

:- अग्निपथ इतना ही अच्छा ,तो एमपी-एमएलए के बच्चों से भी कराओ चार साल की नौकरी : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली :- दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि यह योजना इतनी ही अच्छी है तो विधायकों और सांसदों के बच्चों के लिए भी नियम बनना चाहिए। इस बारे में उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि अग्निपथ योजना अगर इतनी ही अच्छी है तो नियम बना दो- देश भर में हर MLA और MP के बच्चे 17 साल के होते ही सबसे पहले इस योजना के तहत 4 साल की नौकरी करेंगे। इतना ही नहीं सिसोदिया ने लिखा कि हर युवा को हक है कि सेना में शामिल होकर देश के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करें, पर आज भाजपा इस हक से उनको वंचित कर रही है। देशभर में हो रहे प्रदर्शन साफ प्रमाण हैं कि भारत के युवा अग्निपथ को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। कोई भी नीति या कानून देश सेवा के जुनून से बढ़कर नही हो सकता।

 केजरीवाल ने की यह मांग

इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही इस योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के हवाले से कह चुके हैं कि नाराज युवाओं की मांग एकदम सही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को चार साल नहीं, पूरी जिंदगी देश सेवा करने का मौका दिया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो वर्षों में सेना में भर्तियां नहीं होने की वजह से जो लोग ओवरएज हो गए हैं, उन्हें भी मौका मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *