Amrit Festival of Independence : 11 अगस्त को नशीली दवाओं खिलाफ सभी स्कूल एवं प्रतिष्ठानों में दिलाई जाएगी शपथ : जिला अधिकारी

:- नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध ”जीवन के लिए हां और नशीली दवाओं के लिए ना” शीर्षक ई-प्रतिज्ञा जारी

Noida :- भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप नशीली दवाओं के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ के द्वारा नशीली दवाओं के सेवन एवं दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से mygov.in वेबसाइट पर ”जीवन के लिए हां और नशीली दवाओं के लिए ना” SAY YES TO LIFE, NO TO DRUGS शीर्षक से ई प्रतिज्ञा http:pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ अपलोड किया गया है। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 11 अगस्त 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव का संदेश/ शपथ जनपद के समस्त स्कूल/ विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी/कर्मचारियों/ प्रतिष्ठानों में अवश्य रूप से कराई जाए।राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *