दिल्ली में कांग्रेस की एक और गारंटी, 500 रुपये में सिलेंडर और राशन किट फ्री

नई दिल्ली।


तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी गुरुवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दो नई योजनाएं फ्री बिजली योजना और महंगाई मुक्ति योजना लॉन्च की। फ्री बिजली योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, वहीं महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर और राशन किट फ्री मिलेगी।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के दौरान पांच वादे किए गए थे और हर वादे को निभाने की कोशिश की। तेलंगाना में बहुत बड़ा मुद्दा किसानों का कर्ज था। तेलंगाना सरकार ने एक साल में 2.5 किसानों का 21 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है।

आजादी के बाद किसी भी राज्य सरकार ने इतने बड़े स्तर पर किसानों का कर्ज माफ नहीं किया था। वहीं हमने पहले साल 55 हजार से अधिक नौकरियां दीं। साथ ही तेलंगाना सरकार 50 लाख लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपये में सिलेंडर दे रही है।

रेवंत रेड्डी ने आगे कहा, कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो सिर्फ चुनाव से पहले वादे ही नहीं करती बल्कि चुनाव जीतने के बाद उन वादों को धरातल पर उतारने में ताकत झोंक देती है। जिस तरह से चुनाव जीतने के बाद तेलंगाना में तमाम गारंटी योजनाओं को लागू किया गया, ठीक उसी तरह दिल्ली में भी कांग्रेस चुनाव जीतने के बाद सभी गारंटी योजनाओं को लागू करेगी।


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा की तेलंगाना की जनता के साथ कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वह तमाम वादे 13 महीने के अंदर पूरे किए गए। एक महीने की दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान हर कोने में पहुंचने का काम किया गया और जनता के दुख और परेशानियों को समझा। हमारी प्राथमिकता होगी कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में न सिर्फ पांचो गारंटी योजनाओं को पास करने का काम किया जाए, बल्कि तुरंत लागू भी किया जाए।