सीआर पार्क के विकास में सबसे सहयोग की अपील- सुभाष भड़ाना

नई दिल्ली :- सी आर पार्क के पूर्व पार्षद और जोन के पूर्व चेयरमैन सुभाष भड़ाना ने सीआर पार्क के बेहतरी के लिए सभी स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वह विकास के कार्य को पूर्व के भांति ही पूरा सहयोग कर स्वच्छ भारत अभियान के तहत इलाके को और सुंदर बनाएं। श्री भड़ाना ने कहा कि यह सब तभी संभव है जब स्थानीय जनता का इस कार्य में भरपूर सहयोग होगा। उन्होंने कहा कि अभी बरसात का मौसम है इसलिए जल जनित बीमारियों के पनपने का सदा डर रहता है। इसी के वास्ते लोगों को जागरूक कर जहां कहीं भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है वहां उसका निदान करवा रहे हैं। ताकि डेंगू,मच्छर,चिकनगुनिया आदि बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि कूड़ा करकट का निष्पादन और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सुभाष भड़ाना ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह घर से जब भी निकले अपने साथ एक छोटा ही सही एक थैला जरूर रखें इसे अपने जीवन का एक हिस्सा समझ ले।क्योंकि प्लास्टिक न केवल बीमारियां फैल आती है बल्कि इससे कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है इसलिए इन मामलों को लोगों को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *