नई दिल्ली।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि अगर देश कितने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी सुरक्षित नहीं हैं तो फिर एक आम आदमी की सुरक्षा की क्या बात करें?
उन्होंने कहा, “सैफ कि अली खान पर छह बार चाकुओं से हमला किया गया। कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर पर घुसकर हमला किया। एक इतना बड़ा एक्टर जिसके पास सिक्योरिटी की कमी नहीं है, उसके ऊपर इस तरह कैसे हमला हो सकता है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के ऊपर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है, दोनों सरकार लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। “
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, “जो चल रहा है, वो ठीक नहीं है। गुजरात की जेल में बैठकर एक गैंगस्टर (लॉरेंस बिश्नोई) खुले आम फिरौती मांग रहा है। वो शूटआउट का आदेश दे रहा है। देश में भर गैंगस्टर खुलेआम अपना रहा चला रहे हैं।”
आप प्रमुख ने आगे कहा, “ऐसा लग रहा है कि देश में क्रिमिनल्स की मौजूदा सरकारों के बीच में अच्छी खासी पैठ है। अगर आपसे देश की सुरक्षा नहीं हो रही, सीमाओं को सुरक्षा नहीं हो रही तो फिर इस्तीफा दे दो।”
आप प्रमुख ने कहा, “बीजेपी सरकार दिल्ली, देश, महिला, पुरुष, व्यापारी, बच्चों व अन्य किसी को भी सुरक्षा नहीं दे सकती तो इसका मतलब साफ है की डबल इंजन की सरकार, अच्छी सरकार नहीं दे सकती और ना सुरक्षा दे सकती है।”