उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महिला को उसके सगे भांजे ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया, बीते मंगलवार को अतरौली थाना क्षेत्र में मजार पर चादर चढ़ाने आई एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव झाड़ियों में फेंक दिया था, इस घटना में पुलिस ने मृतका के सगे भांजे को गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक के मृतक महिला (मामी) से प्रेम संबंध थे, मृतका ने जब शादी करने का दबाब बनाया तो आरोपी युवक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
क्या है पूरी घटना जानिए
अतरौली थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को मजार पर चादर चढ़ाने आई एक अज्ञात महिला की गला दबाकर हत्या कर उसका शव को जखीरा मार्ग पर बम्बा के किनारे झाड़ियों में फेंकने की सूचना पुलिस को मिली थी, इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी, मृतक महिला शिनाख्त जनपद हाथरस, सासनी थाना क्षेत्र के बनगढ़ गांव निवासी केशरदेवी (55) पत्नी कालीचरण के रूप हुई थी, इस घटना का शुक्रवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक महिला के सगे भांजे विष्णु पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम कटरा थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया दिनांक 14 जून को अलीगढ़ देहात के थाना अतरौली में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था, तत्काल संज्ञान लेते हुए बॉडी की शिनाख्त कराई गई. जो महिला है वह हाथरस जनपद की निवासी मालूम हुई, घटना के संबंध में 4 टीमें गठित की गई थी, टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए घटना का अनावरण कर मुलजिम को गिरफ्तार किया है, इसमें मालूम चला है जो मुलजिम है उसका महिला से अवैध संबंध और पैसों का लेनदेन चल रहा था जिस कारण वश उसने इस घटना को अंजाम दिया है, मुलजिम को दाखिल कर जेल भेजा जा रहा है.