Noida News : नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए किसानों ने किया हवन

:- कल करेंगे किसान गुड और छाछ पर चर्चा

नोएडा :- आज भारतीय किसान परिषद के बैनर तले चल रहे नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन किसानों ने सुबह धरना स्थल पर पहुंचकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया


सुखबीर खलीफा ने कहा मांग पूरी होने तक अनिश्चित काल तक रहेगा धरना

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कल दोपहर 1 बजे नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले 81 गांव के किसान करेंगे छाछ और गुड़ पर चर्चा करेगे और बनाएंगे आंदोलन को मजबूत करने की रणनीति बनाएंगे
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने कहा कि इस बार किसानों की दो मांग है पहली नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले 81 गांवों के सभी किसानों को वर्ष 1997 से 10 प्रतिशत के प्लॉट और 64.7 प्रतिशत मुआवजा और दूसरी मांग सभी किसानों की आबादी का संपूर्ण विस्तार निस्तारण होना चाहिए अगर यह दोनों मांग पूरी नहीं होगी जब तक आंदोलन अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान उदल आर्य सुरेंद्र प्रधान जयवीर प्रधान सुलेख भंवर सिंह राजवीर चौहान नीरज त्यागी कंवरपाल प्रधान मुनेश प्रधान तेजवीर चौहान टीकम चौहान नेकपाल त्यागी वेद प्रकाश शर्मा नरेंद्र कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे