बीजेपी ने किया बवाना इंडस्ट्रियल एरिया को फ्री होल्ड करने का वादा
नई दिल्ली।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बवाना सेक्टर 3 में बवाना इंडस्ट्रियल एरिया को फ्री होल्ड करने और पार्किंग को हटाने समेत उद्यमियों पर टोल टैक्स, बिजली के दुगने रेट, सम्पति कर नोटिसों के विरूद्ध एवं बवाना को डीएसआईडीसी से फ्री होल्ड करवाने के मुद्दों पर हुंकार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है, जो आम जनता को लूटने से पीछे नहीं हट रही है। फिर वह व्यापारियों और उद्यमियों को कहां छोड़ेगी।
वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे व्यापारियों के साथ खड़े होने और उनकी समस्या सुनने के लिए आ रहे थे, तो उन्हें रोकने की कोशिश की। महंगे कॉमर्शियल बिजली के मुद्दे को उठाते हुए सचदेवा ने कहा की, जब हरियाणा सरकार अगर 8 रुपये प्रति यूनिट की दर पर ओधोगिक बिजली दे सकती है, तो दिल्ली सरकार क्यों उनसे 18.50 रुपये की दर से बिजली का बिल वसूल रही है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों की मदद के लिए स्व. मदन लाल खुराना एवं स्व. साहिब सिंह वर्मा ने बवाना इंडस्ट्रियल एरिया बनाया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने डिडोग्स एक्ट लगा दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के ऊपर अतिरिक्त दबाव बढ़ाने के लिए टोल टैक्स लगाया गया, जबकि यह केजरीवाल सरकार की नाकामी है। उन्होंने पार्किंग लॉस डेवलपमेंट नहीं किया। ऐसे में सरकार की नाकामी की सजा व्यापारी क्यों भुगतें।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा की कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया फ्री होल्ड होना चाहिए। अगर यह फ्री होल्ड हो जाएगा तो बाकी समस्या अपने आप ठीक हो जाएगी। यहां के व्यापारी केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ इसलिए नहीं उठा पा रहे हैं, क्योंकि यह एरिया फ्री होल्ड नहीं है।