बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने बयान पर मांगी माफी

नई दिल्ली।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपनी एक टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली है. शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ”मेरे सभी पूर्वांचली भाई बहनों को हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहता हूं।

मेरे शब्दों से दुख हुआ और पीड़ा पहुंची। मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं देना चाहता। आपके साथ मेरा गहरा रिश्ता है। प्यार, स्नेह और सम्मान का रिश्ता है।”
‘एक्स’ पर वीडियो संदेश में शहजाद पूनावाला ने कहा, ” मैं यूपी-बिहार के लोगों, विशेषकर जो मेहनतकश लोगों को सम्मान देता हूं। यह मेरे चरित्र और जिंदगी से स्पष्ट है फिर भी शब्दों से जो चोट पहुंची है। उन शब्दों के लिए बहुत-बहुत क्षमा मांगता हूं।”


गौरतलब है कि शहजाद पूनावाला पर आप ने आरोप लगाया था कि उन्होंने टीवी डिबेट के दौरान आप के ऋतुराज झा से होने लगी और उन्होंने अपशब्द कहे।