फरवरी में शुरू होगा काम, 5.9 किमी लंबी है एलिवेटड, दिल्ली को नोएडा से जोड़ेगी
नोएडा,
12 साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली चिल्ला एलिवेटड रोड पर फरवरी में काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिम्मेदार कंपनी उप्र ब्रिज कार्पोरेशन लिमिटेड ने 17 दिसंबर को ठेकेदार कंपनी एमजी कंस्ट्रक्शन को कार्य अवॉर्ड किया। जनवरी में कार्य बल और डिजाइन विवरण को अंतिम रूप देने के साथ काम शुरू किया
जाएगा। 2019 में सीएम योगी आदित्यनाथ के शिलान्यास के बाद 79 करोड़ का काम हुआ था। इसे बीच में रोक दिया गया था। इससे एलिवेटड से रोजाना करीब 5 लाख वाहन चालक को फायदा होगा। ब्रिज कापोर्रेशन के संयुक्त प्रबंध निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा, ” इस महीने की शुरुआत में ठेकेदार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए और 17 दिसंबर को काम अवॉर्ड कर दिया। ठेकेदार के पास निर्माण पूरा करने के लिए तीन साल का समय होगा। दिल्ली और नोएडा के बीच यातायात भीड़ को कम करने के लिए 2012 में योजना की फिजिबिलिटी तैयार की गई थी। एलिवेटड 5.9 किमी लंबी बननी है। योजना के प्रारंभिक फेज में इसकी कुल लागत 605 करोड़ रुपए थी। 2018 में दिल्ली सरकार से मंजूरी मिली। जनवरी 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी आधारशिला रखी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से बजट जारी करने में देरी, गेल गैस पाइपलाइन के पुन: मार्ग और डिजाइन में बदलाव के कारण काम रोक दिया गया। कोविड-19 महामारी ने देरी को और बढ़ा दिया, जिससे परियोजना मार्च 2020 में रुक गई। अब तक केवल 13% निर्माण कार्य पूरा हुआ है।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा 79 करोड़ खर्च किए। अक्टूबर 2023 में ब्रिज कार्पोशन ने बढ़ती सामग्री लागत और टेंडर कास्ट का हलावा देते हुए संशोधित बजट 940 करोड़ का पेश किया। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। लेकिन नोएडा प्राधिकरण और राज्य सरकार को टेंडर को अंतिम रूप देने से पहले कई बार पुनः अनुमोदन की
आवश्यकता थी। जिसके बाद बजट में संशोधन किया गया और अब ये एलिवेटड कुल 892 करोड़ 75 लाख 34 हजार रुपए में बनाई जाएगी। कंपनी 7 प्रतिशत कम पर लिया टेंडर हासिल किया। ये एलिवेटड चिल्ला बार्डर से एक्सप्रेस-वे तक जाएगी। ऐसे में चिल्ला बार्डर से लिंक रोड होते हुए एक्सप्रेस वे आने वाले जाम समाप्त हो जाएगा। ये रोड चिल्ला से पीछे मयूर विहार फ्लाई ओवर से जुड़ेगी। जिससे एक एक्सप्रेस वे पर जाने के लिए एक नया लिंक बन जाएगा। इससे रोजाना करीब 5 लाख लोगों को फायदा होगा। एलिवेटेड रोड पर चढ़ने-उतरने के लिए छह जगह लूप बनाए जाएंगे। दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर की तरफ से आते समय सेक्टर-14-उद्योग मार्ग की ओर उतरने के लिए लूप बनेगा। इस लूप के दूसरी तरफ सेक्टर-15ए के पास से इस पर चढ़ने के लिए लूप बनाया जाएगा। डीएनडी की तरफ से आने वाले एमपी वन रास्ते पर सेक्टर-16 की तरफ उतरने व सेक्टर-16ए फिल्म सिटी की तरफ चढ़ने के लिए लूप बनेगा। अगला लूप फिल्म सिटी समाप्त होने पर उतरने के लिए बनाया जाएगा। यहां से सेक्टर-18 के सामने से होते हुए एमपी टू एलिवेटेड रोड की ओर जा सेकंगे। इसी तरह जीआईपी मॉल के थोड़ा आगे जाकर चढ़ने के लिए लूप बनेगा।