नोएडा,
नोएडा के सेक्टर-50 स्थित मेघदूतम पार्क में गुरुवार रात अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। पहुंचे दमकलकर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार रात को मेघदूतम पार्क में आग लगने की सूचना मिली। आग एंबिएंश समिति की तरफ के पेड़ों में लगी थी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों को भेजा गया। आग ने पेड़ों को भयंकर रूप से अपने चपेट में ले रखा था। देखते ही देखते आग लगने से कई पेड़ जलकर राख हो गए। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग़नीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई।
पार्क में आग लगने से आसपास के वातावरण में धुआं ही धुआं फैल गया। पार्क में रात के समय घूमने आए लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पार्क में पड़े पेड़ों के पत्तों में किसी ने बीड़ी या सिगरेट फेंक दी थी। जिस कारण आग लग गई। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने जानकर आग लगाई है। ये पार्क के चारो ओर सोसाइटी है। जिसमें बड़ी संख्या में रिहाइशी है।
ऐसे में लोगों ने आशंका जताई की पार्क में लगे पेड़ों में आग लगाई गई है न की लगी है। इस आग से पार्क में बने ओपन जिम के उपकरणों में भी नुकसान हुआ है।