सीएससी अधीक्षक ने सिपाही पर मेडिकल रजिस्टर फाड़ने का लगाया आरोप

थाना और सीएमओ को तहरीर देकर की कार्रवाई मांग


खुटहन‌ ( जौनपुर) :- सीएससी अधीक्षक डाॅक्टर रोहित लाल ने शनिवार को थाना व सीएमओ को पत्र देकर खुटहन थाने में तैनात एक सिपाही के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह शुक्रवार की देर रात शराब के नसें में सीएससी पहुंच एक चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मेडिकल रजिस्टर को फ़ाड़ दिया और साथ ही मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। अधीक्षक ने उक्त सिपाही के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को तहरीर देने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी को भी पत्र भेजा है।

क्या है पूरा मामला जानिए

अधीक्षक का आरोप है कि देर रात लगभग ग्यारह बजे पहुंचा उक्त सिपाही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅक्टर अमित कुमार को अपशब्द बोलने लगा। मना करने पर उनके केबिन में घुस सामने रखा मेडिकल रजिस्टर फाड़ दिया। विरोध करने पर पुलिस का रौब जमाते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपशब्द बोलने लगे। और कर्मचारियों के जुटने के बाद सिपाही मौके से फरार हो लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच कराई जा रही है।