वैदिक पंचांग
दिनांक – 03 जुलाई 2022
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
शक संवत -1944
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ऋतु
मास -आषाढ़
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्थी शाम 05:06 तक तत्पश्चात पंचमी
नक्षत्र – अश्लेशा सुबह 06:30 तक तत्पश्चात मघा
योग – वज्र दोपहर 12:07 तक तत्पश्चात सिद्धि
राहुकाल – शाम 05:44 से शाम 07:25 तक
सूर्योदय – 06:02
सूर्यास्त – 19:23
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी
लक्ष्मी प्राप्ति में सावधानी
फूलों को पैरो तले नहीं आने देना चाहिए, अन्यथा लक्ष्मीजी नाराज़ हो जाती हैं।
दुर्गति से रक्षा हेतु
मरणासन्न व्यक्ति के सिरहाने गीताजी रखें। दाह – संस्कार के समय ग्रन्थ को गंगाजी में बहा दें, जलायें नहीं |
मृतक के अग्नि – संस्कार की शुरुआत तुलसी की लकड़ियों से करें अथवा उसके शरीर पर थोड़ी सी तुलसी की लकडियाँ बिछा दें, इससे दुर्गति से रक्षा होती है।
जन्मदिन विशेष:
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।
आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के प्रेम में डूबे नजर आएंगे। आपको ना चाहते हुए भी कुछ ऐसा करना पड़ेगा,जो आपके लिए असुविधाजनक होगा। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता की तैयारी में लगे नजर आएंगे। आपको अपने किसी परिजन के घर अक्समात जाना पड़ सकता है। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा,नहीं तो आपके शत्रु इसका फायदा उठा सकते हैं। आपने अपनी संतान को यदि कुछ जिम्मेदारियां सौंपी थी,तो वे उन्हें समय रहते पूरा करेंगे।
वृष (Taurus)
आज कारोबार कर रहे लोगों को समझदारी से चलना होगा और उसमें आपको पार्टनर पर भरोसा सोच समझकर करना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि आपकी किसी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने की आशंका बनी हुई है। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय आपको सावधान रहना होगा। आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित फैसला लेना बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा,नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में धीमी गति के कारण आप परेशान रहेंगे,लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आप किसी नई योजना को बनाएंगे,तो उसमें आपको सोच विचार करना होगा,जो लोग सट्टेबाजी में धन लगाते है,उन्हें ज्यादा धन नहीं लगाना है, नहीं तो वह धन डूब सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की वाणी से प्रसन्न होकर प्रत्येक व्यक्ति उनसे मित्रता रखेगा,लेकिन आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद आपके लिए परेशानी भरा रहेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कारोबार कर रहे लोगों को ज्यादा तनाव देने की आवश्यकता नहीं है,क्योंकि वह अपने निर्णय लेने की क्षमता का लाभ उठाकर तनाव को दूर करने में सफल रहेंगे। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है,तो उसमें आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना होगा। जीवनसाथी को आप किसी नए व्यवसाय को कराने पर भी विचार कर सकते हैं। आपको अपने रुके हुए हैं धन के ना मिलने की चिंता सता सकती हैं। बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी,तो वह किसी परिजन की मदद से दूर होगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। नौकरी में आपको किसी अधिकारी की कृपा से प्रमोशन मिलता दिख रहा है,लेकिन आपने यदि किसी सरकारी योजना में निवेश किया,तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको किसी मित्र द्वारा यदि कोई धन संबंधित स्कीम में निवेश करना बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से चल रही अनबन समाप्त होगी। आप अपने माता पिता को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य को आज प्रमोशन मिल सकता है।
कन्या (Virgo)
आज आप अच्छे मूड में नजर आएंगे,लेकिन आपको किसी से भी भला बुरा बोलने से बचना होगा,जो लोग सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत हैं,उन्हें कुछ जनसभाएं भी करने का मौका मिलेगा। आपके कुछ शत्रु आपके पीछे आपकी बुराई करते नजर आएंगे। आपको आज अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। नवविवाहित जातकों के जीवन में आज नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपका कोई अपना परिचित आपके घर दावत पर आ सकता है,जिसमें आपको धन खर्च करना होगा। कुछ खर्चे आपको मजबूरी में भी करने पड़ेंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए कुछ परेशानी भरा रहने वाला है। यदि उन्होंने किसी प्रतियोगिता के लिए तैयारी की थी,तो वह स्थगित हो सकती है। जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं,उन्हें किसी पार्टी से जुड़ने का मौका मिल सकता है। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बातचीत में व्यतीत करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को कुछ कामों में अपने जूनियर से मदद लेनी होगी,जिसे वह प्यार से ही ले पाएंगे। जो लोग रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे हैं,उन्हें भी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। भाई व बहनों का आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। कई प्रकार के काम एक साथ हाथ में आने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है,लेकिन उसमें आपको ध्यान देना होगा कि पहले शांत बैठकर यह सोचना होगा कि किसे पहले करू और किसे बाद में। आपने किसी के ऊपर भरोसा किया था,तो वह आपको धोखा दे सकता है। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप भविष्य के लिए भी कुछ उधर निवेश करने की योजना बनाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आप किसी छोटे मोटे काम के न होने के कारण परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में शत्रु आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। परिवार में आपको पिछले किसी लिए गए निर्णय के लिए पछतावा होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है,जिसके कारण परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको किसी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपका कोई रुका हुआ काम आपके लिए परेशानी बन सकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है,क्योंकि आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलेगा,जो आपके प्रसन्नता का कारण बनेगी और आपके मन में कुछ नए-नए विचार आएंगे,जिन्हें आपको कार्यक्षेत्र में तुरंत आगे बढ़ाना होगा,तभी आप उनसे लाभ कमा पाएंगे। विद्यार्थी अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके अपनी काफी सारी समस्याओं का आसानी से हल कर पाएंगे। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। जीवनसाथी किसी बात पर लेकर को लेकर नाराज हो सकती हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने कार्यक्षेत्र में सभी कार्य को समय पर निपटाने में सफल रहेंगे,लेकिन आपका कोई साथी आपको अपने जाल में फंसा सकता है। कुछ ऐसे यह लोग आपकी चिंता भी बढाएंगे। परिवार में कोई कलह फिर से सिर उठा सकती है,जो आपके परेशानी का कारण बनेगी। आप संतान की संगति को लेकर चिंतित रहेंगे,जिसके लिए आपको उनके साथ थोड़ी सख्ती भी बरतनी पड़ सकती है। जिन लोगों को नशे की लत लगी हुई है वह आज छोड़ने की कोशिश करेंगे।
मीन (Pisces)
आज के दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी भरा रहेगा। आप अत्यधिक कार्यों को एक साथ करने के चक्कर में स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देंगे और यदि आपने अपनी दिनचर्या में बदलाव किया,तो आपके कुछ कार्य लटक सकते हैं। आपके गुप्त शत्रु आपके बनते हुए कामों में रुकावट पैदा करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी आंख व कान दोनों खुले रखकर कार्य करना होगा,नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। मित्रों का सहयोग से काफी समस्याएं हल होंगी। आपका कोई अपना परिचय आपको समय पर मदद ना करने के कारण आपका मन दुखी रहेगा