पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का आज का राशिफल

वैदिक पंचांग

डॉ. भूपेंद्र मिश्र ज्योतिषाचार्य


दिनांक -25 जुलाई 2022
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
शक संवत -1944
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ऋतु
मास – श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़)
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि – द्वादशी 16:15 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
नक्षत्र – मृगशिरा 01:06 तक तत्पश्चात आर्द्रा
योग – ध्रुव 15:04 तक तत्पश्चात व्याघात
करण: तैतिल 16:15
गर पूर्ण रात्रि

अयन : सूर्य दक्षिणायन
राहुकाल – 7:08 से 8:50 तक
राहु काल वास उत्तर पश्चिम में
सूर्योदय – 05:27
सूर्यास्त – 18:58
चन्द्रोदय – 03:01
चन्द्रास्त -16:37


वास्तु

घर में कैश व ज्वेलरी रखने के लिए तिजोरी या अलमारी को हमेशा कमरे के दक्षिण दिशा की दीवार से लगाकर रखें| जिससे अलमारी का मुंह उत्तर की ओर खुलेगा इस दिशा के स्वामी कुबेर हैं| तिजोरी का दरवाज़ा उत्तर दिशा की ओर खुलने से धन में बढ़ोतरी होती है।


विशेष

आज श्रावण माह प्रदोष के दिन मृगशिरा नक्षत्र व चन्द्रमा वृष राशि में है। 11:33am के बाद वह मिथुन राशि में जाएंगे। शनि आज मकर राशि में है। गुरु स्वराशि मीन में हैं। शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। आज 11:33 बजे के बाद मिथुन राशि के जातक व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति करेंगे। कर्क तथा तुला राशि के टेक्निकल व मैनेजमेंट फील्ड के छात्र जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। सिंह व मकर राशि के जातक वाहन चलाने के प्रति लापरवाही न करें तो बेहतर है। कल प्रदोष होने के कारण भगवान भोलेनाथ का पूजन अभिषेक करने से संतान सुख का योग बनता है।

आज का राशिफल:

मेष(Aries)
आज मेष राशि लोग ऑफिस में ओवर कॉन्फिडेंस में अपने आपको नुकसान पहुंचा सकता है,डाटा सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम करने वालों को उन्नति मिलेगी. व्यापारिक कार्य में रुकावटे आ सकती हैं, बनते हुए काम बेवजह अचानक रुक सकते हैं, धैर्य के साथ काम करें, सब ठीक होगा. अपनी माता जी से दिल की बातें शेयर करें, धीरज के साथ उनकी राय सुनें, उनकी सीख जीवन में बहुत काम आएगी. परिवार में सभी लोगों का आपसी तालमेल घर के माहौल को हल्का रखेगा, ऐसा वातावरण बनाए रखने का प्रयास करें.

वृष (Taurus)
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा, क्योंकि वह अपने साथी के साथ किसी भी पार्टी को करने के मूड में रहेंगे। आपको अपने बिजनेस में असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ेगा, जिसके कारण आपके धन कमाने के मार्ग में व्यवधान आएंगे। आपके मन में किसी नए कार्य को करने के लिए उत्साह बना रहेगा और आप किसी नए निवेश की योजना में भी धन लगा सकते हैं। घर परिवार में किसी अहम मुद्दे पर बातचीत हो सकती है, जिसमें आपको लोगों के सामने अपनी बात रखनी होगी।

मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी अपने जीवनसाथी से किसी बात पर कोई बहस बाजी हो सकती है, जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन आपको अपने किसी भी रुके हुए कानूनी कार्य को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपका सिरदर्द बन सकता है। किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में आपको जाने का मौका मिलेगा। दूसरों की मदद करने से आज आपके मन को सुकून मिलेगा। यदि आपकी किसी प्रियजन से मुलाकात होगी, तो वह अच्छी रहेगी।

कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी को परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह मिलवा सकते हैं और आपको कोई शुभ सूचना सुनकर मन को सुकून मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, लेकिन यदि किसी कार्य को करें, तो उसमें संयम बनाए रखें, नहीं तो आप परेशान रहेंगे। ईमानदारी से बनाए गए रिश्ते आपका लंबे समय तक साथ निभाएंगे। आपको कोई नेत्रों से संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए सावधान रहें।

सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हो सकती है, लेकिन आपको घर व बाहर किसी भी व्यक्ति से बहसबाजी में ना पड़ना अच्छा रहेगा। सायं काल के समय आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं घूमने फिरने का प्रोग्राम बना सकते हैं। आपको अत्यधिक मेहनत के बाद भी उसका फल मिल पाएगा। व्यस्तता के कारण आप माताजी द्वारा सौंपे गए किसी कार्य को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकती है।

कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। छोटे व्यापारियों को व्यापार में चुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे और आपको आज फोन या एसएमएस के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी, जिसके कारण लोग आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेंगे। आपको यदि अपने मकान, दुकान आदि को रेनोवेट कराना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं और किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो वह भी आज उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।

तुला (Libra )
आज का दिन आपको अपनी परेशानियों से निजात मिलेगी। किसी खास व्यक्ति से आपका परिचय होगा, जिससे आपको फायदा होगा। आपकी कोई खास चीज खोने से आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन आप फिर भी लोगों के साथ प्रसन्न नजर आएंगे। यदि किसी से रुपए पैसे का लेनदेन चल रहा है, तो उनसे आपको सावधान रहना होगा।परिवार के लोगों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को फायदा मिलेगा, लेकिन संतान के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे।

वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए काफी मेहनत भरा रहेगा। आपके कुछ अच्छे नए दोस्त भी बनेंगे। यदि आप किसी साझेदार के साथ मिलकर नए प्रोजेक्ट को शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। ऑफिस में कोई खास परिवर्तन हो सकता है, जिससे आपके काम भी बनते नजर आएंगे। आप परिवार में छोटे बच्चे व जीवन साथी के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

धनु (Sagittarius)
आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहेगा, उनकी राजनीतिक गतिविधियां बढ़ेंगी और किसी से मिलकर रहेंगे। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी।कार्य क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा। निवेश करने वाले लोगों के साथी धोखा दे सकते है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान लगाना होगा, तभी वह किसी परीक्षा में भी सफलता हासिल कर सकेंगे। आप अपने लिए भी कुछ समय निकालेंगे और अपने लिए लैपटॉप, मोबाइल, कपड़े आदि जैसी कुछ खरीदारी कर सकते हैं, जिसके कारण आपके शत्रु आपसे ईष्या करेंगे। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करें, तो पिताजी से सलाह अवश्य करें।

मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए काफी मजबूत रहेगा। छोटे-मोटे झगड़े यदि घर परिवार में चल रहे थे, तो वह समाप्त होंगे और परिवार में खुशियां आएगी। उनके परिवार में किसी भजन, कीर्तन, पूजा-पाठ आदि का भी आयोजन हो सकता है, लेकिन संतान की संगति को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे व बढ़ते हुए खर्चे भी आपकी परेशानी का कारण बनेंगे। वरिष्ठ सदस्य व बुजुर्ग सदस्यों की सेहत की आपको चिंता सता सकती है। आपको अत्यधिक मेहनत के बाद सायंकाल के समय थकान का अनुभव होगा, जिसके कारण आपको सिर दर्द, बुखार आदि जैसी समस्या हो सकती है

कुंभ (aquarious)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना लाभदायक रहेगा। आपको किसी यात्रा पर जाने से पहले अपने सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। आज का दिन पढ़ाई लिखाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा, इसलिए उन्हें सावधान रहना होगा। ऑफिस में कुछ नए साथी आपके काम में हाथ बढाएंगे। आपको मेहनत से किए गए कामों के अच्छे नतीजे मिलेंगे।

मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। कारोबार कर रहे लोगों को निवेश की टेंशन से छुटकारा मिलेगा। आप अपने डेली रूटीन में खाने-पीने में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं, जिसके बाद आपकी सेहत में भी सुधार होगा। आपको कुछ खास लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। आपके सहयोगी आपके काम में आज आपकी मदद करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको किसी से भी जबरदस्ती काम करवाने से बचना होगा। आप यदि अपने धन को भविष्य के लिए संचय करके रखेंगे, तो इसका आपको बाद में भरपूर लाभ मिलेगा।

जन्मदिन विशेष:

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा।मूलांक 7 वाले जातक बहुत भाग्यशाली होते हैं. ये लोग काफी मेहनती होते हैं. ये बुद्धिमान, निडर और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. इस अंक के जातक अपने जीवन में खूब दौलत और शोहरत कमाते हैं. इनका भाग्य हमेशा इनके साथ रहता है. अपने कार्यक्षेत्र में ये खूब तरक्की करते हैं. इन लोगों के बिगड़े हुए काम भी आसानी से बन जाते हैं. यह लोग रहस्यमयी होते हैं और ये अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. मूलांक 7 के जातकों को जिंदगी में खूब मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है. इन लोगों में एकाग्रता का कोई तोड़ नहीं होता. इन लोगों की धैर्य शक्ति दूसरों की अपेक्षा कहीं ज्यादा अधिक होती है. मूलांक 7 के जातक मुश्किल वक्त में भी एकदम शांत रहते हैं.
शुभ दिनांक : 3,6,9.

शुभ अंक : 5,6,11

शुभ माह : 2,6 ,8,12
शुभ वर्ष 2023,2030,2035

ईष्टदेव : भगवान गणेश श्री सूर्यदेव

शुभ रंग : स्वेत, पीला, क्रीम रंग

कैसा रहेगा यह वर्ष
2022 वर्ष कार्य को लेकर नये रास्ते खोल रहा है इसलिए आप नया व्यापार शुरू कर सकते हैं और अपने व्यापार में धन का निवेश करेंगे। यह वर्ष आपको नए-नए अवसरों के साथ विदेशी कॉन्टेक्ट्स से भी ऑर्डर दिलाएगा, जिससे कार्य में आप अपनी ही मेहनत से सफलता की प्राप्ति करेंगे। आपको अपने मान-सम्मान की बहुत ही चिंता रहती है। इस वर्ष भी कार्यक्षेत्र में आपको अपनी छवि बना कर रखने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। जो नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं या नौकरी बदलना चाह्ते हैं उन्हें मनचाही जगह नौकरी मिलेगी। जुलाई के बाद आपके ही साथ काम करने वाले कर्मचारी आपको अपने बॉस की नजरों में गिराने की कोशिश करेंगे। जिसके लिए आपको बहुत ही ध्यान रखना होगा। साल के अंत में आप अपने कार्य को लेकर बहुत ही ऊर्जावान और सक्रिय बने रहेंगे।विवाहित लोग अपने दांपत्य जीवन को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे। कई बार कठिन परिस्थितियां भी आएंगी, जब आपकी आपने जीवनसाथी से नहीं बनेगी लेकिन आप हर चुनौती का डटकर सामना करेंगे और जीवनसाथी का पूरा ध्यान रखेंगे। इस वर्ष जीवनसाथी को स्वास्थ्य कष्ट परेशान कर सकते हैं इसलिए आपको उनकी सेहत का भी ध्यान रखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *