पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 13 अगस्त 2022दिन शनिवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयन दक्षिणायन ऋतु वर्षा ऋतु
मास भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़)पक्ष कृष्ण पक्ष
तिथि द्वितीया 00 :53 तक तत्पश्चात तृतीया नक्षत्र शतभिषा 23:28 तक तत्पश्चात पूर्वाभाद्रपद
योग शोभन 07:50 तक तत्पश्चात अतिगण्ड 04:29 तत्पश्चात सुकर्मा करण तैतिल 14:16 तक तत्पश्चात गर 00:53 तक तत्पश्चात वणिज
अयन सूर्य दक्षिणायन राहुकाल 08:54 से 10:32 तक
सूर्योदय 05:37सूर्यास्त 18:45
NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

वास्तु

वास्तुशास्त्र यदि ईशान दिशा में किसी भी प्रकार का दोष है तो आप इस दिशा को खाली करके इस दिशा में एक पीतल के बर्तन में जल भरकर रख दें या तुलसी का पौधा लगाकर उसमें नित्य जल देते रहें। पीतल के बर्तन का पानी नित्य बदलते रहें।

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

शुभ दिनांक : 4, 13,31,22शुभ अंक : 2,4,6,8,10
शुभ माह : 3,6,9,11शुभ वर्ष : 2027, 2030 2034
ईष्टदेव :।गणेशजी देव गुरु बृहस्पति शुभ रंग : सफेद, क्रीम पीला
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष
मूलांक 4 वालों के लिए साल 2022 कई तरह की सौगातें लेकर आ रहा है। कई तरह के खट्टे मीठे अनुभव भी होंगे। इस साल नई नौकरी की प्रबल संभावना है, जिसके चलते आपके लिए तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे। इस साल पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि के साथ ही साल भर मान-सम्मान भी मिलता रहेगा और अधिकारी भी आपसे बहुत प्रसन्न रहेंगे। यह साल लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अनुकूल रहेगा लेकिन उचित होगा कि इस साल कर्ज लेने से बचें। अच्छी मात्रा में धन आने के बावजूद खर्चे में वृद्धि भी होगी। उचित होगा कि काम के साथ परिवार पर भी ध्यान दें। यह साल रोमांस के लिए भी खास रह सकता है। इस साल खान-पान में लापरवाही के साथ ही वाद-विवाद से भी बचना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *