मंकीपॉक्स पर दिल्ली हुई अलर्ट


दिल्ली सरकार ने बनाया नोडल सेंटर


नई दिल्ली:- भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि के बाद दिल्ली सरकार ने लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) को नोडल सेंटर बनाया है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने अस्पताल को आइसोलेशन के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। यहीं बीमारी के संदिग्ध और कंफर्म मामलों का इलाज होगा। फिलहाल दिल्ली में अभी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। इस बाबत एलएनजेपी के अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों को मंकीपॉक्स के मामलों में आइसोलेशन, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्रबंधन के बारे में सभी वैज्ञानिक ज्ञान और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की जानकारी दी जा रही है।


केरल में आया है पहला मामला:


मनकीपॉक्स दुनिया के कई देशों में चिंता का विषय बनी हुई है। फिलहाल भारत में इस बीमारी का एकमात्र मामला केरल के कोल्लम में आया है,जहां 35 साल के शख्स में वायरस की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी में भले ही संक्रमण कोरोना जैसा न हो,लेकिन पहली बार ये नॉन एंडेमिक क्षेत्रों में फैल रही है। इसमें शुरुआती लक्षणों में बुखार, तेज सिरदर्द, पीठ दर्द, मायलगिया (मांसपेशियों में दर्द) और त्वचा की ऊपरी परत का उखड़ना शामिल है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बीमारी का कोई इलाज नहीं है और उपचार ज्यादातर सिप्टोमैटिक (लक्षण के आधार) होता है। हालांकि इससे मौत की संभावना न के बराबर ही होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *