नई दिल्ली/गाजियाबाद।
दिल्ली एनसीआर के फिटनेस प्रेमियों के लिए ज़बरदस्त ख़बर है। क्योंकि अब दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा जिम खुलने जा रहा है। ‘बॉडी हंक्स’ के नाम से खुलने जा रहे इस जिम का एरिया कुल 10 हज़ार वर्ग फिट है ,
जहां वर्कआउट की अत्याधुनिक मशीनों की बड़ी श्रंखला है। जिम निदेशक और जाने माने जिम कोच मनीष शर्मा ने बताया कि यहां फिटनेस एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में लोगों को फिट रहने का मौका मिलेगा। साथ ही, जिम में वेटलिफ्टिंग, कार्डियो, योगा और अन्य फिटनेस प्रोग्राम्स की सुविधाएं भी दी जाएंगी।
जुटेंगीं दिग्गज हस्तियां:
डी आर कॉम्प्लेक्स , द्वितीय तल ,लाल कुआं , गाजियाबाद में स्थित इस भव्य जिम का उद्घाटन आगामी 24 दिसम्बर को है, जिसमें सियासी जगत से लेकर फिटनेस जगत के दिग्गज चेहरे शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, और भाजपा एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा मौजूद रहेंगे तो फिटनेस आइकन जेलर दीपक शर्मा भी इस विशेष अवसर पर मौजूद रहेंगे।
इनके अलावा सीताराम शर्मा ( निदेशक, जिला सहकारी बैंक, गाजियाबाद), और राहुल पंडित (भाजपा जिला उपाध्यक्ष, गौतम बुद्ध नगर) इस उद्घाटन में भाग लेंगे। इनके साथ-साथ इस अवसर को और भी खास बनाएंगे फिटनेस से जुड़े कुछ प्रमुख नाम, जिनमें राधे गुर्जर (WWE रेसलर), विपिन गुर्जर, सत्य भाटी पाली, और अजीत गुर्जर जैसे प्रसिद्ध लोग शामिल हैं। इन खास मेहमानों की उपस्थिति इस उद्घाटन समारोह को और भी भव्य बना देगी।
जिम की विशेषताएं:
बॉडी हंक्स जिम का उद्देश्य केवल शारीरिक विकास नहीं, बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा का भी विकास करना है। जिम में विभिन्न प्रकार की फिटनेस ट्रेनिंग की सुविधाएं होंगी, जैसे कि पर्सनल ट्रेनिंग, ग्रुप एक्सरसाइज क्लासेस, योगा सेशंस, कार्डियो प्रोग्राम्स, और वेटलिफ्टिंग।