नोएडा :- लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पटैल लोक सांस्कृतिक संस्थान द्वारा
नॉलेज पार्क-2,ग्रेटर नोएडा,जिला-गौतमबुद्धनगर में आयोजित किया गया था।पटैल लोक सांस्कृतिक संस्थान के चेयरमैन ब्रहमपाल नागर एवं प्रभारी गौरव नागर ने बताया कि पटेल लोक सास्कृतिक संस्थान में आहूत भव्य सांस्कृतिक समारोह में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सम्मिलित होते हुए उन्होंने सबसे पहले एक पेड़ मां के नाम योजना को आगे बढ़ाते हुए संस्थान में एक पौधा लगाया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र मंत्री ने कहा कि पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान द्वारा देश के कोने कोने में अपनी लोक सांस्कृतिक एवं कला को बचाने के लिए जो कार्य किया है वह सराहनीय है।गुरू शिष्य परम्परा के तहत मात-पिता व गुरूओं की मूर्ति का अनावरण किया। भारत के कोने कोने से आये लगभग सौ लोक कलाकारों को आर्थिक सहयोग व सम्मानित किया गया,जिसमें मुख्य रूप से मास्टर कर्मपाल शर्मा व मंजू शर्मा, सुनीता पांचाल, राजेन्द्र खरकिया, राजबाला बहादुरगढ, ठाकुर अनन्या सिंह, दीपा चौधरी, जयवीर भाटी, रामकुमार लक्खा, उदयवीर चौहान, योगेन्द्र चौधरी, सत्ते फरमानियां, रणवीर बड़वासिया, शशि देवी, सन्ध्या शर्मा, कृष्ण बावरा, खुशी भोजपुरी, काशीनाथ यादव, मन्नू यादव, दीपक त्रिपाठी सहित देश के समस्त महान कलाकारों को भारत की लोक कला व संस्कृति को बचाने के लिए अपना तन मन धन लगाया है, उन सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। केंद्र मंत्री ने कहा कि इनके संरक्षण एवं संम्वर्धन के लिए हर प्रकार से प्रयास करेंगे। इसी के साथ इंडो गल्फ न्यूरो हॉस्पिटल द्वारा जनहित में किए जा रहे हैं कार्य की खूब प्रशंसा की और इस मौके पर उनके द्वारा लगाए गए कैंप का निरीक्षण भी किया और उनके द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ भी उठाया।
देश के लोह पुरुष के लिए क्या कुछ कहा केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने?
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने अन्तरर्राष्टीय लोक कलाकार ब्रहमपाल नागर व पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान के भारतीय संस्कृति कला व लोक कलाकारों के हित के लिए किये गये कार्यों की खुलकर तारीफ की। साथ ही संस्थान को हर संभव सहयोग देने की बात कही व संस्थान के प्रयासों को सराहा। मंत्री जी ने सभी लोक कलाकारों के बीच में आकर उनका सम्मान किया व उनके साथ फोटो खिंचवाये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समारोह अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के भारत एकीकरण के कार्य को खुलकर सराहना की व पटेल साहब को देश का महानायक बताया व पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान के चेयरमैन व प्रभारी गौरव नागर की समस्त टीम को आर्शीवादित दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के हजारों स्रोताओं ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। भारतीय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन श्री एन०पी० सिंह जी ने भारतीय शिक्षा बोर्ड वृत्तचित्र गीत का विमोचन किया व भारतीय शिक्षा में आधुनिक व पौराणिक शिक्षा के समायोजन के महत्व पर प्रकाश डाला व मोदी सरकार और विश्व रतन योग गुरू स्वामी रामदेव जी की आधुनिक व पौराणिक शिक्षा के समायोजन के लिए किये जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रसंसा की। समाज कल्याण अधिकारी श्री सतीश कुमार जी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वृत्तचित्र गीत का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सरकृति एवं पर्यटन वृत्तचित्र गीत को विमोचन किया गया। अंत में पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान के अध्यक्ष ब्रहमपाल नागर ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आगन्तुकों का दिल से धन्यबाद किया।