Delhi News : समाजसेवी को बहाने से बुलाकर दबंगों ने चौराहे पर पीटा

:- कार्यवाही के नाम पर हो रही है खानापूर्ति

:- घर से बाहर निकलने में परिवार को लग रहा है डर


नई दिल्ली :- दिल्ली के पहाड़गंज में एक समाजसेवी को कुछ दबंगों को सही राह दिखाना इस कदर भारी पड़ गया कि उन मनबढ़ दबंगों ने पहले बहाने से उसे घर के बाहर बुलाया और फिर सरेराह उसे बुरी तरह पीटा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया। नतीज़तन घटना के एक सप्ताह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पीड़ित और उसके परिवार को खतरा लगातार बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला


मामला पहाड़ गंज थाना क्षेत्र के दरीबा पान का है। जहां गली रामनाथ पटवा में रहने वाले खुशीराम डीजे व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान किराए पर देने का काम करते हैं। खुशीराम आसपास के क्षेत्र में समाज से जुड़े कार्यों में भी प्रतिभागी रहते हैं। कोरोना काल मे भी अन्य तमाम लोगों की तरह उन्होंने 3 माह तक फ्री भोजन वितरण किया था। जिससे उनकी छवि आसपास के इलाके में अच्छी थी। इसी से चिढ़कर पड़ोस के कुछ युवा उनसे बार बार भिड़ने की कोशिश करते थे। बीते दिनों कुछ युवकों द्वारा किसी अश्लील हरकत का विरोध खुशीराम के पड़ोसी को मौका दे गया और उसने उन दबंग युवकों से हाथ मिला खुशीराम को बेइज़्ज़त करने की ठान ली। खुशीराम का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले मानसिंह ने 26 जून को उसे घर से बाहर बुलाया और बताया कि अक्की से मिला सुलह की बात कही। खुशीराम जैसे ही मानसिंह के पास पहुंचा वहां पहले से मौजूद लगभग 8 लड़कों ने उस पर हमला कर दिया। उस मारपीट में खुशीराम गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसने फ़ोन पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस अगले दिन अस्पताल मिलने पहुंची और शिकायत दर्ज कर ली , लेकिन अभी तक किसी भी दबंग के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नही हुई है। खुशीराम का कहना है कि पुलिस ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। यही नहीं 3 आरोपियों के नाम तक निकाल दिए हैं। अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और खुशीराम व उसके परिवार को धमकी दे रहे हैं। अब इस परिवार को घर से बाहर निकलते डरना पड़ रहा है।