नई दिल्ली।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों को भी तलाश किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रणबीर भट्टी के रूप में हुई है, जो न्यू उस्मानपुर का रहने वाला है।बता दें कि कन्हैया कुमार गत 17 मई को आम आदमी पार्टी के न्यू उस्मानपुर कार्यालय से बाहर निकल रहे थे तब कथित तौर पर दो लोगों ने उन पर हमला किया- एक ने उन्हें थप्पड़ मारा और दूसरे ने उन पर काली स्याही फेंक दी थी।
हालांकि कांग्रेस और कन्हैया कुमार के कार्यालय ने दावा किया था कि हमलावर भाजपा से जुड़े थे। और ये हमला भी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के इशारे पर हुआ है।