गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन हादसे के बाद एक्शन मोड में डीएमआरसी, एमडी ने दिए ये आदेश 

नई दिल्ली।

दिल्ली मेट्रों पिंक लाइन पर नौ फरवरी को चारदीवारी गिरने से एक शख्स की मौत और चार अन्य के घायल होने के बाद डीएमआरसी के शीर्ष अधिकारी शनिवार को एक्शन मोड में दिखे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने सभी एलिवेटेड स्टेशनों के पैरापेट के निरीक्षण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा, एमडी विकास कुमार ने विभागीय अधिकारियों को इस घटना को लेकर समीक्षा बैठक भी की।

डीएमआरसी के एमडी विकास कुमार ने दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के एलिवेटेड स्टेशनों पर निरीक्षण के दौरान रखरखाव कार्य को लेकर नियुक्त कर्मचारियों से बातचीत की और काम की समग्र प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की। डीएमआरसी के एमडी अपने आदेश में कहा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पिंक लाइन पर सभी एलिवेटेड स्टेशनों पर लगाए गए पैरापेट का विस्तार से निरीक्षण किया जाए।

बता दें कि डीएमआरसी ने घटना के बाद मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति भत्ता देने की घोषणा की थी। मृतक की पहचान करावल नगर निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है। डीएमआरसी के एमडी विकास कुमार ने यह भी कहा कि डीएमआरसी ने मामूली चोट के लिए 1 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। चारों घायलों की पहचान लोनी निवासी अजीत कुमार (21) और मोहम्मद तजीर (24) और गोकुलपुरी निवासी मोनू (19) और संदीप (27) के रूप में हुई है।