सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक का है रूट; 2771.60 करोड़ रुपए का बजट
नोएडा,
नोएडा से ग्रेनो वेस्ट रूट पर चलने वाली मेट्रो लाइन की संशोधित डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को अप्रूवल के सेंट्रल गवर्नमेंट को भेजा गया है। इससे पहले संशोधित डीपीआर को नवंबर में स्टेट गवर्नमेंट ने अप्रूव किया था। ये रूट सेक्टर-51 से ग्रेटरनोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक है। इस रूट पर 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके बनने से एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान होगा। मसलन नॉलेज पार्क-5 से रैपिड रेल के जरिए एयरपोर्ट जा सकेगा। इस रूट पर मेट्रो चलने से 130 मीटर रोड पर लग रहे जाम में कमी आएगी। इस रूट पर कुल 11 स्टेशन बनाए जाएंगे। पूरे प्रोजेक्ट के निर्माण में करीब 2991.60 करोड़ रुपए तय की गई है। पहले 2197 करोड़ रुपए तय किए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो चलने की शुरुआत में करीब सवा लाख राइडरशिप इस रूट पर रहेगी। संशोधित डीपीआर में मेट्रो का जो रूट पास किया गया है। वह पहले के मुकाबले करीब ढाई किलोमीटर लंबा है।
पहले 14. 958 किलोमीटर लंबा रूट बनाया गया था जो अब 17. 435 किलोमीटर लंबा हो गया है। इस रूट पर अब सेक्टर-61 स्टेशन पर दिल्ली से आ रही ब्लू और ग्रेनो वेस्ट जाने एक्वा मेट्रो लाइन जुड़ जाएगी। लोगों को मेट्रो बदलने के लिए नीचे नहीं उतरना पड़ेगा। ऐसे में यह इंटर चेंज स्टेशन बनेगा। अब लोगों को दिल्ली जाने के लिए मेट्रो लेने को सेक्टर-51 पर नीचे उतरकर पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सेक्टर-61 से बिना उतरे दिल्ली की ओर जा सकेंगे।
ये होंगे मेट्रो स्टेशन
सेक्टर-51 मेट्रो
सेक्टर-61 स्टेशन
सेक्टर-70 स्टेशन
सेक्टर-122
सेक्टर-123
सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-12 इकोटेक
सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा
नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा