गाजियाबाद,
घर में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक होने पर महिला ने डीएम गाजियाबाद से गुहार लगाई। पूरा मामला डीएम के संज्ञान में आया। जिसके बाद डीएम ने तहसीलदार कोे मौके पर भेजा। जांच में आया कि महिला के घर में बेटी की शादी के लिए रखा सामान भी जल गया। जहां डीएम ने पीड़ित महिला की मदद के निर्देश दिए हैं।
सर्दी से बचाव के लिए पीड़ित परिवार को कपड़े व अन्य सामान भी उपलब्ध कराया। गाजियाबाद के दीनदयाल पुरी नंदग्राम निवासी फरमान की पूर्व में मौत हो चुकी है। एक दिन पहले फरमान की पत्नी शन्नो ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह से पूरी घटना बताई। पीड़िता ने डीएम को बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से मेरे घर में आग लग गई थी। जिससे बेटी की शादी के लिए रखा सामान और घर का सभी सामान जलकर खाक हो गया। पीड़िता ने कहा कि मेरे चार बेटियां व एक बेटा है।
सारा घर जलने के बाद खाने के लिए राशन भी नहीं बचा। डीएम ने तहसीलदार सदर रवि कुमार को मौके पर भेजा। जहां महिला की बात सही पाई गई, प्रशासन ने महिला को ठंड से बचाव के लिए 5 कंबल सहित घर में राशन से संबंधित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। साथ ही बताया कि घर जलने पर जो शासकीय सहायता दी जाती है वह उन्हें 24 घंटे में प्राप्त करा दी जाएगी।